12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुरूज्ज्मान ने मारी बाजी

पाकुड़ में लड़कियों ने लहराया परचम पाकुड़ : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में जिले के महेशपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गडबाडी के छात्र मो. नुरूज्जमान ने सर्वाधिक अंक लाकर जिले में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. मैट्रिक की परीक्षा में साधारण परिवार के बच्चों ने जिला टॉपर में अपना नाम दर्ज कराकर स्वयं के […]

पाकुड़ में लड़कियों ने लहराया परचम

पाकुड़ : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में जिले के महेशपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गडबाडी के छात्र मो. नुरूज्जमान ने सर्वाधिक अंक लाकर जिले में अपनी एक अलग पहचान बनायी है.

मैट्रिक की परीक्षा में साधारण परिवार के बच्चों ने जिला टॉपर में अपना नाम दर्ज कराकर स्वयं के साथ साथ अपने परिवार की भी एक अलग पहचान बनायी है.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गडबाडी के मो. नुरूज्जमान ने 444, रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय की स्मिता श्री ने 425, मॉडल प्लस टू हिरणपुर की अंकिता राज ने 422, उच्च विद्यालय वीरकिट्टी के हीरालाल राय ने 421, रानीज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय की पूजा कुमारी ने 418, राजकीयकृत उच्च विद्यालय पाकुडिया के रोहित राज पंडित ने 418, हरिणडांगा उच्च विद्यालय के मो. साजिद ने 418, रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय की सबा नाज ने 417, राजकीयकृत उच्च विद्यालय अमडापाडा के अलताफ अंसारी ने 417, मॉडल प्लस टू विद्यालय हिरणपुर के रेखा कुमारी ने 415, रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय की तनहा नाज ने 415, रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय की पूजा कुमारी ने 414, राजकीयकृत उच्च विद्यालय पाकुडिया के देवकांत घोष ने 414, उत्क्रमित उच्च विद्यालय इलामी के आलमगीर आलम ने 413 एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोपीनाथपुर की प्राची प्रज्ञा ने 412 सर्वाधिक अंक लाकर जिले के टॉपटेन में अपना नाम दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें