दुस्साहस. वैध चालान पर धड़ल्ले से हो रहा काले हीरे का अवैध कारोबार
Advertisement
माफियाओं में नहीं प्रशासनिक कार्रवाई का भय
दुस्साहस. वैध चालान पर धड़ल्ले से हो रहा काले हीरे का अवैध कारोबार कारोबार के लिए मुफस्सिल व महेशपुर थाना क्षेत्र के रास्ते को सुरक्षित मानते हैं पाकुड़ : वैध चालान की आड़ में धड़ल्ले से अवैध रूप से कोयले की ढुलाई माफियाओं द्वारा किया जा रहा है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से रात […]
कारोबार के लिए मुफस्सिल व महेशपुर थाना क्षेत्र के रास्ते को सुरक्षित मानते हैं
पाकुड़ : वैध चालान की आड़ में धड़ल्ले से अवैध रूप से कोयले की ढुलाई माफियाओं द्वारा किया जा रहा है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से रात में इस गोरखधंधे से जुड़े माफिया कारोबार चला रहे हैं. माफिया सबसे ज्यादा इस कारोबार के लिए मुफस्सिल व महेशपुर थाना क्षेत्र के रास्ते को सुरक्षित मानते हैं. कोयला ढुलाई का जो चालान मिलता है वो कम दूरी की होती है. जिसका इस्तेमाल कर माफिया निर्धारित स्थान ना ले जाकर पश्चिम बंगाल में कोयला खपा देते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा कर लाल हो जाते हैं. हालांकि समय-समय पर पुलिस कार्रवाई तो कर रही है मगर माफियाओं पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है.
दायरा केवल 15 किमी खपाया जाता है तीन-चार सौ किमी दूर
पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा ईंट-भट्ठे व कुटीर उद्योग में काेयला का इस्तेमाल होता है. कुटीर उद्योग के संचालक ऊंचे दाम पर कोयले की खरीदारी करते हैं. जिससे माफिया को कम लागत पर अधिक मुनाफा हो जाता है. वैध कोयला खादान से महज 15-20 किलोमीटर का ही चालान मिलता है मगर इसे 300-400 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पाकुड़ के रास्ते पश्चिम बंगाल के ईंट-भट्ठे व कुटीर उद्योग में खपाया जाता है.
कार्रवाई का असर नहीं
अवैध कारोबार के मामले में सबसे ज्यादा कार्रवाई वर्तमान एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के कार्यकाल में हुआ है. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर किया जाय तो पाकुड़ जिला में एसपी व खनन विभाग के पदाधिकारी लगातार अभियान चला कर कोयला लदे ऐसे चालान वाले दर्जनों ट्रक को जब्त किया है. वहीं कई बार थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए कोयला लदे वाहनों को भी भारी मात्रा में जब्त किया गया है. मगर इसका कोई असर नहीं हो रहा है.
कहते हैं खनन पदाधिकारी
सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने कहा कि सूचना मिलने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. किसी भी कीमत पर खनन से संबंधित अवैध कारोबार नहीं होने दिया जायेगा.
बोले एसपी
एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि अवैध कोयले के कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार पुलिस काम कर रही है. खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ भी संयुक्त रूप से कई अभियान चलाये गये हैं. सूचना मिलने पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जायेगी. जिले में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement