पाकुड़ : कोर्ट के निर्देश पर मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी गांव स्थित अली एंड ब्रदर्स के खदान के समीप बीते दिनों मे भारी मात्रा में जब्त किये गये विस्फोट सामग्री को मालपहाड़ी थाना के पीछे खेत में रांची एसटीएफ जगुआर से आयी बम निरोधक दस्ता की टीम ने नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी सिद्धनाथ दुबे की मौजूदगी में टीम में मौजूद दस्ता के एएसआइ बंदना उरांव, राजीव रंजन कुमार, टिंकू कुमार की ओर से बारी-बारी से उपरोक्त विस्फोटक सामग्री को जब्त किया गया.
बता दें कि नौ अक्तूबर की देर शाम को उपायुक्त दिलीप कुमार झा व एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल की ओर से पत्थर उद्योग क्षेत्र मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी गांव स्थित अली एंड ब्रदर्स के खदान पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी क्रम पर उपरोक्त उक्त खदान पर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया था. कोर्ट के निर्देश पर बम निरोधक दस्ता टीम की ओर जब्त विस्फोटक समग्री को नष्ट किया गया. वहीं बम निरोधक दस्ता ने हिरणपुर थाना परिसर पहुंच कर बीते दिनों थाना क्षेत्र के घाघरजनी गांव में भी जब्त दो सुतली बम को भी थाना प्रभारी के देख-रेख में नष्ट किया.
इधर बम निरोधक दस्ता टीम लिट्टीपाड़ा परिसर पहुंचकर बीते दिनों फुलपहाड़ी गांव मे जब्त चार सुतली बम को भी नष्ट किया गया. मौके पर थाना प्रभारी राजकिशोर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.