पाकुड़ : गरीबी के कारण शहर के सिद्धार्थ नगर वार्ड के बागतीपाड़ा निवासी मथुरा बागती का 16 वर्षीय पुत्र श्रीकांत बागती खेलने-कूदने की उम्र में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. श्रीकांत हृदय रोग से पीड़ित है. जानकारी के अनुसार वह बीते 2012 से हृदय रोग से पीड़ित है. श्रीकांत के पिता मथुरा बागती ने बताया कि उसके पुत्र के हृदय में छेद है. वे कोलकाता में अपने पुत्र का इलाज करा चुके हैं. जहां चिकित्सकों ने हृदय में छेद होने की बात बताते हुए जल्द ऑपरेशन किये जाने की बात कही.
परंतु पैसे के अभाव में वह अपने पुत्र का इलाज नहीं करा पा रहा है. श्रीकांत के पिता मथुरा बागती ने बताया कि वह मजदूरी कर किसी तरह अपना परिवार चलाता है. उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वह अपने पुत्र का ऑपरेशन करा सके. उन्होंने कहा कि पुत्र श्रीकांत बागती के इलाज को लेकर उपायुक्त से मिलकर मदद की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन की ओर से मेरे पुत्र के इलाज के लिए सहयोग किया जाता है, तो मेरे पुत्र की जान बच सकती है.