एसडीपीओ श्रवण कुमार ने अपराध गोष्ठी में की लंबित मामलों
Advertisement
फरार अपराधियों को जल्द करें गिरफ्तार
एसडीपीओ श्रवण कुमार ने अपराध गोष्ठी में की लंबित मामलों की समीक्षा पाकुड़ : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को मासिक अपराध की समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ श्रवण कुमार ने की. एसडीपीओ ने जिले के विभिन्न थानों में नबंवर माह में दर्ज 50 मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की. इसमें नगर […]
की समीक्षा
पाकुड़ : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को मासिक अपराध की समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ श्रवण कुमार ने की. एसडीपीओ ने जिले के विभिन्न थानों में नबंवर माह में दर्ज 50 मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की.
इसमें नगर थाना के 11, महिला थाना के पांच, एसी/एसटी के एक, मुफस्सिल थाना के13, मालपाहाड़ी ओपी थाना के पांच, हिरणपुर थाना के नौ, लिट्टीपाड़ा थाना के पांच मामले हैं. लंबित मामलों का जल्द निष्पादन, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, कुर्की जब्त सहित अन्य को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. मौके पर लिट्टीपाड़ा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक रामचंद्र राम, मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी सिद्धनाथ दुबे, मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार, हिरणपुर थाना प्रभारी अवधेष कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी मिरा पाल, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी राजकिशोर मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
अफवाह फैलानेवाले
पर रखें नजर
एसडीपीओ श्रवण कुमार ने कहा जिले कि किसी भी थाना क्षेत्र में अगर किसी व्यक्ति की ओर से किसी प्रकार की अफवाह फैलायी जाती है, तो संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सूचना तंत्र को मजबूत करने की बात कही. कहा कि कोई घटना अथवा दुर्घटना की सूचना पर मामले की त्वरित जांच कर कार्रवाई करें. एसडीपीओ ने जिले में मोटरसाइकिल चोरी पर भी अंकुश लगाने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा में लगातार एलआरपी अभियान चलाने का निर्देश दिये. कहा कि क्षेत्र के किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व वाहन पर नजर पड़ने पर उसकी अावश्यक जांच कर
कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement