Advertisement
प्रशासन ने रोका कार्यक्रम, बिना सभा किये लौटे केरल के सांसद मो वसीर
पाकुड़/लिट्टीपाड़ा : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के बैनर तले आम सभा करने आये केरल के सांसद मो वशीर को स्थानीय प्रशासन ने सभा करने से रोक दिया. इस क्रम में सांसद व उनके समर्थकों तथा स्थानीय प्रशासन के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई. बाद में प्रशासन के सख्त रवैये को देखते हुए सांसद सभा किये […]
पाकुड़/लिट्टीपाड़ा : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के बैनर तले आम सभा करने आये केरल के सांसद मो वशीर को स्थानीय प्रशासन ने सभा करने से रोक दिया. इस क्रम में सांसद व उनके समर्थकों तथा स्थानीय प्रशासन के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई. बाद में प्रशासन के सख्त रवैये को देखते हुए सांसद सभा किये बगैर लौट गये. जानकारी के मुताबिक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के बैनर तले जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगा मैदान में आम सभा को लेकर कुछ दिन पूर्व आयोजक कासिम अंसारी ने अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ को आवेदन देकर सभा की स्वीकृति मांगी थी. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार देव ने आयोजक कासिम अंसारी से आमसभा की विस्तृत विवरणी की मांग की थी.
आयोजक द्वारा एसडीओ को कोई जानकारी नहीं दी गयी.
थाना प्रभारी व सीओ की गोपनीय रिपोर्ट के बाद कार्रवाई : आयोजक द्वारा मामले को लेकर टाल-मटोल किये जाने के बाद एसडीओ श्री देव ने लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी से आमसभा के उद्देश्य को लेकर गोपनीय रिपोर्ट मांगी. 2 दिसंबर को दोनों पदाधिकारी की ओर से संयुक्त प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद एसडीओ ने आयोजक के आवेदन को खारिज करते हुए सभा स्थल पर 144 धारा लागू कर दिया था. बावजूद केरल के सांसद मोहम्मद वसीर जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी थे,
रविवार को पहुंच कर कार्यक्रम के जबरन शुरूआत करनी चाही. इस बीच मौके पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस बल के द्वारा इसका जोरदार विरोध किया गया. मामले की जानकारी एसडीओ श्री देव को भी दी गयी. एसडीओ श्री देव ने केरल के सांसद मोहम्मद वसीर को कार्यक्रम नहीं करने की बात कही.
जिस पर दोनों के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई. बाद में सांसद ने अपना कार्यक्रम स्थगित करते हुए बगैर आम सभा किये ही वापस लौट गया.
प्रशासन की सख्ती का कारण बनी गोपनीय रिपोर्ट : सूत्रों के मुताबिक, 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद ढाहने की बरसी मुद्दे को लेकर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के बैनर तले रविवार को आम सभा की जानी थी. इसकी गोपनीय जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने काफी सख्त रवैया अपनाया और कार्यक्रम आपसी सौहार्द्र बनाये रखने के उद्देश्य से सख्ती बरतते हुए कार्यक्रम को असफल करने का काम किया.
शांति बनाये रखें : एसडीओ
अनुमंडल पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार देव ने कहा कि पाकुड़ काफी शांत जगह है. यहां के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं. कुछ असामाजिक ताकतें आपसी सौहार्द्र को बिगाड़ना चाहते हैं. किसी भी कीमत पर इस तरह के कार्य को होने नहीं दिया जायेगा. आवश्यकता पड़ी तो प्रशासन सख्ती से ऐसी ताकतों से निपटने का काम करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement