पाकुड़ : एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बुधवार की देर रात महेशपुर थाना क्षेत्र के कैराछत्तर में छापेमारी कर भारी संख्या में बाइक पर लदे कोयला व लकड़ी को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक एसपी श्री वर्णवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिदिन महेशपुर थाना क्षेत्र से रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से कोयला व लकड़ी की ढुलाई माफियाओं द्वारा करायी जाती है. कोयला व लकड़ी के अवैध कारोबार से जुड़े माफिया ज्यादातर इन अवैध सामग्री की ढुलाई बाइक के माध्यम से कराते हैं. इस कारोबार में जुड़े माफिया अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य होते हैं.
पाकुड़ में लगातार हो रही छापेमारी व प्रशासन की सख्ती को देखते हुए माफियाओं ने अवैध कारोबार का तरीका बदलते हुए ज्यादातर ढुलाई बाइक से हो रही थी. महेशपुर थाना क्षेत्र के रास्ते पश्चिम बंगाल प्रत्येक दिन रात के अंधेरे में कोयला व लकड़ी की ढुलाई की जाती थी. इसकी सूचना एसपी श्री वर्णवाल को मिली थी. इसी सूचना के आधार पर एसपी श्री वर्णवाल ने खुद छापेमारी की और 18 बाइक पर लदे करीब 55 क्विंटल कोयला तथा 6 बाइक पर छह बोटा कीमती लकड़ी जब्त किया है.
हालांकि छापेमारी के क्रम में सभी लोग बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहा है. पुलिस द्वारा जब्त किये गये 23 अज्ञात बाइक चालकों के खिलाफ पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र चौधरी के लिखित शिकायत पर महेशपुर थाने में भादवि की धारा 414 के तहत थाना कांड संख्या 164/17 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.