सख्ती. जिला टास्क फोर्स टीम की कार्रवाई
Advertisement
28 ओवरलोडेड ट्रक जब्त
सख्ती. जिला टास्क फोर्स टीम की कार्रवाई ट्रकों पर लोड थे चिप्स पुलिस कर ही जांच प बंगाल से झारखंड के रास्ते हो रहा आेवरलोडेड वाहनों का परिचालन पाकुड़िया : पश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर चिप्स व पत्थर की अवैध ढुलाई झारखंड के रास्ते किये जाने की सूचना पर सोमवार को जिला टास्क फोर्स […]
ट्रकों पर लोड थे चिप्स
पुलिस कर ही जांच
प बंगाल से झारखंड के रास्ते हो रहा आेवरलोडेड वाहनों का परिचालन
पाकुड़िया : पश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर चिप्स व पत्थर की अवैध ढुलाई झारखंड के रास्ते किये जाने की सूचना पर सोमवार को जिला टास्क फोर्स की टीम ने पाकुड़िया थाना क्षेत्र के राधानगर के समीप छापेमारी कर कुल 28 ओवरलोड चिप्स लदे ट्रक को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से पत्थर, चिप्स की अवैध तरीके से ढुलाई झारखंड के पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के रास्ते की जा रही है.
इसी सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास व डीएसपी नवनीत ए हेंब्रम के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स की टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया था. छापेमारी टीम ने राधानगर गांव के समीप से भारी मात्रा में चिप्स लदे ओवरलोड दस चकिया ट्रक को जब्त किया है. समाचार लिखे जाने तक टीम की कार्रवाई जारी थी.
इन ट्रकों को किया गया जब्त
जिसमें डब्लूबी 57 बी 0335, डब्लूबी 57-9058 , डब्लू बी 57-9998, डब्लूबी 57 बी 9127 , डब्लूबी-जी-3261, डब्लूबी 51-9747, डब्लूबी 25 जी 1428, डब्लूबी 57 बी 7371, डब्लूबी 57 सी 2269, डब्लूबी 25 जी 1234, डब्लूबी 25 ई 0444, डब्लूबी 73 डी 8836, डब्लूबी 25 एफ 9687 सहित अन्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement