पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के पुराना डीसी मोड़ के समीप खनन विभाग ने शुक्रवार को छापेमारी कर बिना माइनिंग चलान के बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. जिला सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर अभियान चलाया गया. अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर छापेमारी की गयी. बालू माफिया किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे.
उन्होंने कहा कि बिना माइनिंग चालन के जब्त ट्रैक्टर मानिक व चालक के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इधर छापेमारी के बाद बाल माफियों मे हड़कंप मच गया. गौरतलब हो कि जिले में बालू माफिया काफी सक्रिय है. जिले के विभिन्न घाटों से बालू माफियाओं की ओर से ट्रैक्टर में माध्यम से बालू का उठा कर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अधिक कीमत में बेचा जाता है.