फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बुधवार की देर रात्रि छापेमारी कर डाक बंगला मोड़ के पास स्थित बस स्टैंड से एक किलो हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. शमशेरगंज थाना प्रभारी अमित भगत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कलियाचक के दो व्यक्ति एक किलो हेरोइन लेकर नदिया की ओर जा रहा है.
सूचना मिलते ही रात्रि 10 बजे से आस-पास के क्षेत्रों में जांच अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान डाक बंगला मोड़ के पास एनएच- 34 स्थित बस स्टैंड में दो लोगों पर शक हुई. पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू करते हुए तलाशी ली तो दोनों के पास से एक किलो हेरोइन बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपना नाम मालदा जिला के कलियाचक निवासी साजिकुल शेख व हनीफ शेख बताया.
दोनों ने बताया कि हेरोइन को वे नदिया जिले के पलाशी लेकर जाने वाले थे. फिलहाल पुलिस दोनों को अदालत में पेशी के बाद रिमांड पर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गयी है.