24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मांतरण बिल लाकर आदिवासियों को लड़ा रही सरकार

कार्यक्रम l पाकुड़ विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद विजय हांसदा ने कहा पाकुड़ : स्थानीय लड्डू बाबू आमबगान में पाकुड़ विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने की. कार्यकर्ता सम्मेलन में पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा प्रखंड व पाकुड़ […]

कार्यक्रम l पाकुड़ विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद विजय हांसदा ने कहा

पाकुड़ : स्थानीय लड्डू बाबू आमबगान में पाकुड़ विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने की. कार्यकर्ता सम्मेलन में पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा प्रखंड व पाकुड़ प्रखंड के सभी पंचायत से काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. मौके पर सांसद विजय हांसदा ने कहा कि सरकार व सरकार की ओर से प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारी केवल और केवल बदले की भावना से काम कर रही है.
हजार दिन की बात करने वाले भाजपा सरकार आज गरीबों का निवाला छीनने का काम कर रही है. पाकुड़ में पत्थर, बालू व अन्य रोजगार को तो बंद कर ही दिया है, आजादी के पहले से लगने वाले मवेशी हाटों को भी बंद कर दिया गया. सांसद श्री हांसदा ने कहा कि धर्मांतरण बिल ला कर आदिवासियों को आदिवासी से लड़ाने का षड्यंत्र सरकार कर रही है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन बिल का विरोध के बाद सरकार भले ही बैकफुट पर चली गयी,
पर भूमि अधिग्रहण बिल ला कर आम जनता की जमीन को फिर से छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के प्रावधान को हटा कर सरकार ने जमीन लेने की सीधे जिम्मेदारी पदाधिकारियों पर सौंपी है और सोची-समझी षड्यंत्र के तहत पूंजीपतियों के हाथों झारखंड के आदिवासी व मूलवासी के जमीन को बेचने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मात्र 14 महीनों में जो विकास का काम हुआ है,
उसका आकलन करें कार्यकर्ता और एक-एक लोगों तक इस संदेश को पहुंचाये. मिशन 2019 के तहत भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प सभा स्थल पर ही करें और इसे आगे बढ़ाने का काम करें. विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि लिट्टीपाड़ा उपचुनाव हारने के बाद जिस तरह से मुख्यमंत्री ने पाकुड़ जिले वासियों को टारगेट किया है, वह काफी निंदनीय है. सरकार के मुखिया को आम जनता के साथ इस तरह का व्यवहार करने का कोई अधिकार नहीं है. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि भले ही झामुमो के कार्यकर्ता थाना ब्लॉक से लेकर हर दफ्तर तक शोषित हो रहे हैं, पर समय आ गया है.
जनता भी भाजपा की नीति को पूरी तरह से समझ चुकी है. आने वाले समय में भाजपा को यहां से उखाड़ फेंकना है और फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हरियाली झारखंड-खुशहाली झारखंड का निर्माण करना है. विधायक साइमन मरांडी ने कार्यकर्ताओं को पूरे जोश व ताकत के साथ आगे बढ़ने की बात कही. मौके पर झामुमो नेता अर्धेंधु शेखर गांगुली, अब्दुल कादिर, मनोहर लाल चौहान, पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता अफीफ अमसल सहित अन्य ने भी संबोधित किया.
मिशन 2019 के तहत भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें
कई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थामा
झामुमो का दामन
कार्यक्रम स्थल पर पाकुड़ प्रखंड के नवादा, झिकरहाटी सहित कई पंचायत के दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल पर ही माला पहना कर स्वागत किया व पार्टी से जुड़ कर अपने पंचायत व क्षेत्र में आम लोगों के लिए पार्टी के सिद्धांत पर कार्य करने की बात कही.
ये भी थे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान झामुमो के जिला सचिव समद अली, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, उपाध्यक्ष महावीर भगत, संयुक्त सचिव महमूद आलम, संयुक्त सचिव शाहीन परवेज, कोषाध्यक्ष पप्पू गंगवानी, युवा सचिव उमर फारूक, प्रखंड अध्यक्ष मैनुल हक, मुस्लेउद्दीन शेख, मास्टर अमीन, महबूब आलम, नगर अध्यक्ष कौसर आलम, मो मुशब्बर, मो महाफिजुर रहमान, रेहान फारूकी, आदित्य तिवारी, अकबर अंसारी, बबलू शेख, इशहाक अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें