प्रो सुशांति मुर्मू, विभागीय अध्यक्ष डॉ अभय प्रसाद, इंद्रनील ठाकुर, एत्रैय सरकार व हिमांशु शेखर को हटाने की मांग
Advertisement
तीसरे दिन भी नहीं खुला बीएड कॉलेज का ताला
प्रो सुशांति मुर्मू, विभागीय अध्यक्ष डॉ अभय प्रसाद, इंद्रनील ठाकुर, एत्रैय सरकार व हिमांशु शेखर को हटाने की मांग पाकुड़ : कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज परिसर स्थित बीएड कॉलेज का ताला शनिवार को तीसरे भी नहीं खुला. बीएड कॉलेज के छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन भी किया. अनिश्चितकालीन तालाबंदी का नेतृत्व […]
पाकुड़ : कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज परिसर स्थित बीएड कॉलेज का ताला शनिवार को तीसरे भी नहीं खुला. बीएड कॉलेज के छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन भी किया.
अनिश्चितकालीन तालाबंदी का नेतृत्व कर रहे बीएड कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष मुन्ना मरांडी ने कहा कि बीएड कॉलेज का ताला खुलवाने को लेकर प्राचार्य डॉ अवध प्रसाद की ओर से छात्रों से वार्ता की गयी. उन्होंने कहा कि प्राचार्य से मांग की गयी है कि बीएड कॉलेज में कार्यरत प्रो सुशांति मुर्मू, विभागीय अध्यक्ष डॉ अभय प्रसाद, इंद्रनील ठाकुर, एत्रैय सरकार व हिमांशु शेखर को हटाये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उपरोक्त शिक्षकों के कारण ही बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में बीएड प्रशिक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक दिया गया है.
उन्होंने कहा कि बीएड कॉलेज से उपरोक्त सभी शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाये. उन्होंने कहा कि प्राचार्य ने आश्वासन दिया है कि उपरोक्त सभी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए विश्वविद्यालय दुमका को अनुशंसा की जायेगी. उन्होंने कहा कि रविवार को स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की परीक्षा होगी. इसको लेकर बीएड कॉलेज में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा को देखते हुए रविवार को बीएड कॉलेज का ताला खोला जायेगा. मौके पर बीएड के छात्र विनोद कुमार, पम्मी कुमारी, कुमारी विनीता मंडल, प्रीति चौरसिया, अमन कुमार, खुशबु कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
सोमवार को समस्या का होगा समाधान
कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवध प्रसाद ने कहा कि बीएड के छात्राओं से वार्ता कर बीएड कॉलेज के ताला को खोल दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को बीएड विभाग शिक्षकों व छात्रों के बीच बैठक पर समस्या का समाधान करा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement