अपनी मांगों पर डटे रहे बीएड के छात्र-छात्राएं
Advertisement
दूसरे दिन भी नहीं खुला कॉलेज का ताला
अपनी मांगों पर डटे रहे बीएड के छात्र-छात्राएं पाकुड़ : कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज बीएड के छात्रों का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. बीएड कॉलेज के छात्रों ने अपने मांगों के समर्थन को लेकर बीएड कॉलेज परिसर स्थित मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन पर बैठ कर बीएड प्रशासन के विरुद्ध जमकर […]
पाकुड़ : कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज बीएड के छात्रों का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. बीएड कॉलेज के छात्रों ने अपने मांगों के समर्थन को लेकर बीएड कॉलेज परिसर स्थित मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन पर बैठ कर बीएड प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गयी. नेतृत्व करते अध्यक्ष मुन्ना मंडल ने कहा कि बीएड प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम को बीएड विभाग द्वारा जारी किया गया है. प्रायोगिक परीक्षा में काफी कम अंक दिया गया है.
निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. जब तक मांगें पूरी नहीं होगी. आंदोलन जारी रहेगा. धरना पर बैठे बीएड के छात्रों की ओर से बीएड कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गयी. बीएड कॉलेज के धरना प्रदर्शन को जेसीएम के जिला अध्यक्ष निर्मल मुर्मू व केकेएम कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष विजय मुर्मू ने भी समर्थन दिया. उनलोगों ने भी कहा कि बीएड के छात्रों का मांग जायज है. उपरोक्त मांगों को लेकर दुमका के कुलपति से भी मांग की जायेगी. बीएड कॉलेज में तालाबंदी कर दिये जाने से बीएड कॉलेज में पुरी तरह पढ़ाई बाधित हो गयी है. छात्रों ने अपने मांगों के समर्थन को लेकर प्राचार्य को मांग पत्र भी सौंपा है. मौके पर बीएड के विनोद कुमार, पम्मी कुमारी, अमन कुमार, बजल हांसदा, रामकृष्ण कुमार, खुशबू कुमारी, सरिता हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement