उद्भेदन. व्यवसायी हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Advertisement
छह शातिर बदमाश गिरफ्तार
उद्भेदन. व्यवसायी हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो, छह जिंदा सुतली बम, दो चाकू सहित अन्य सामान बरामद 10 नवंबर को हुई थी व्यवसायी की हत्या पाकुड़ : हिरणपुर थाना क्षेत्र के घाघरजानी के समीप 10 नवंबर की देर शाम बम मार कर व चाकू घोंप कर एक चमड़ा […]
घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो, छह जिंदा सुतली बम, दो चाकू सहित अन्य
सामान बरामद
10 नवंबर को हुई थी व्यवसायी की हत्या
पाकुड़ : हिरणपुर थाना क्षेत्र के घाघरजानी के समीप 10 नवंबर की देर शाम बम मार कर व चाकू घोंप कर एक चमड़ा व्यवसायी से लूट-पाट कर हत्या कर दी गयी थी. मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. इसकी जानकारी एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने प्रेस वार्ता कर बुधवार को दी. एसपी ने बताया कि उपरोक्त मामले में कुल छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जबकि उपरोक्त घटना में प्रयुक्त किये गये स्कॉर्पियो, दो चाकू जिसमें एक पर खून लगा हुआ, कुल छह जिंदा सुतली बम, स्कॉर्पियो के सीट पर रखे खून लगा एक तौलिया, सैमसंग कंपनी का एक व अन्य एक मोबाइल बरामद किया गया है.
एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि चमड़ा व्यवसायी बिरजू रविदास, मिथला रविदास, अब्दुल रहीम अंसारी, मुख्तार अंसारी व नसीम अंसारी, मैजिक चालक जहिरूद्दीन अंसारी के साथ मैजिक वाहन से पश्चिम बंगाल के कलियाचक से चमड़ा का व्यापार कर वापस लौट रहा था. इसी बीच उपरोक्त स्थल के समीप स्कॉर्पियो संख्या जेएच 16 ए 4231 पर सवार कुल पांच अपराधियों ने ओवरटेक कर बम व चाकू से व्यवसायियों पर हमला कर दिया. चाकू घोंप कर बिरजू रविदास की मौके पर ही हत्या कर दी.
जबकि उपरोक्त घटना में मिथला रविदास व मुख्तार अंसारी बुरी तरह जख्मी हो गया था. उपरोक्त मामले में मिथला रविदास के फर्द बयान पर हिरणपुर थाना कांड संख्या 94/17 के तहत जहिरूद्दीन अंसारी व नसीम अंसारी सहित अन्य पांच अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.
साइको किलर है एकरामुल अंसारी
एसपी श्री वर्णवाल ने बताया कि एकरामुल अंसारी एक कुख्यात अपराधी है. पूर्व में भी हत्या व लूट के मामले में वह संलिप्त रहा है. इसका अापराधिक इतिहास रहा है. जिसे पुलिस खंगाल रही है. एसपी श्री वर्णवाल ने बताया कि एकरामुल अंसारी एक साईको किलर है. हमेशा नशीले पदार्थ का सेवन यह करता है. एकरामुल अंसारी को पुलिस ने स्वास्थ्य जांच के लिए रांची रिम्स भेज दिया है.
जियाउल पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं
घटना में संलिप्त जियाउल अंसारी पुलिस के गिरफ्त से फरार है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. जियाउल अंसारी भी पूर्व में छिनतई, लूट जैसे कई अापराधिक मामलों में संलिप्त रहा है.
किनकी हुई गिरफ्तारी
एसपी श्री वर्णवाल के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर घटना में शामिल हिरणपुर थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा निवासी नसीम अंसारी, लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा सरसा निवासी जहिरूद्दीन अंसारी, एकरामूल अंसारी व राजेश केवट, फूलपहाड़ी निवासी मुस्तफा कमाल व पतरापाड़ा निवासी मिथुन साहा को गिरफ्तार किया है.
चार जिंदा बम भी बरामद
छापेमारी टीम के द्वारा लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के फूलपहाड़ी निवासी मुस्तफा कमाल अंसारी के घर में किये गये छापेमारी के क्रम में चार जिंदा सुतली बम बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने लिट्टीपाड़ा थाना कांड संख्या 57/17 धारा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुस्तफा कमाल अंसारी व उसके पिता अब्दुल रहीम अंसारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.
छापेमारी दल में ये थे शामिल
एसपी के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम में एसडीपीओ श्रवण कुमार, लिट्टीपाड़ा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक रामचंद्र राम, मुफस्सिल प्रभाग के पुलिस निरीक्षक इंदु शेखर झा, पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी वीरेंद्र पांडे, हिरणपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी राजकिशोर मिश्रा व पुअनि संतोष कुमार शामिल थे.
बदमाशों से मिला था मैजिक चालक जहिरूद्दीन
एसपी श्री वर्णवाल के मुताबिक नसीम अंसारी मृतक बिरजू रविदास के साथ मिल कर चमड़ा का व्यापार करने कलियाचक गये थे और पूरे षडयंत्र के तहत मैजिक वाहन के चालक जहिरूद्दीन अंसारी को लिया था. मैजिक चालक जहिरूद्दीन अंसारी व नसीम अंसारी पहले से ही अपराधियों के साथ मिले हुए थे. कलियाचक से वापस लौटने के दौरान नसीम अंसारी ने अपने मोबाइल से अपराधियों को कई बार अपना लोकेशन भी दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement