महेशपुर : महेशपुर थाना के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत सोमवार की शाम को पुलिस ने बंद खदान से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना पर देर रात बंद पड़े खदान में जमा पानी में एक व्यक्ति के शव को रद्दीपुर ओपी प्रभारी बाबू वंशी साव तथा सअनि मंदीप मेहता ने अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को अंत्यपरीक्षण हेतु पाकुड़ भेज दिया है.
इस बाबत रद्दीपुर ओपी के सअनि मंदीप मेहता से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि मृतक का नाम सुनीराम सोरेन-उम्र करीब 35 वर्ष है. मृतक रद्दीपुर ओपी क्षेत्र के खारूटोला गांव का रहने वाला था. मृतक की पत्नी द्वारा लिखित दिये जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.