22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसीबी ने बीईओ हेलेन मरांडी को घूस लेते पकड़ा

पाकुड़ : अमड़ापाड़ा इलाके में बीईओ हेलेन मरांडी को पांच हजार रूपये घूस लेते एसबी ( भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उन्हें दुमका ले गयी है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय अम्बाजोड़ा के प्रधानाध्यापक फ्रांसिस मरांडी का […]

पाकुड़ : अमड़ापाड़ा इलाके में बीईओ हेलेन मरांडी को पांच हजार रूपये घूस लेते एसबी ( भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उन्हें दुमका ले गयी है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय अम्बाजोड़ा के प्रधानाध्यापक फ्रांसिस मरांडी का वेतन दो महीने से बीईओ ने रोक रखा था. प्रधानाध्यापक बीईओ से मिलकर वेतन शुरू करने के लिए अनुरोध करते रहे लेकिन बीईओ हेलेन ने दस हजार रूपये घूस मांग लिया. प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना एसीबी को दे दी.
एसबी के साथ मिलकर उन्होंने बीईओ से मुलाकात के बाद कहा, मैं दो किश्तों में पैसे दूंगा. पहली किश्त के तौर पर जब पैसा देने फ्रांसिस मरांडी बीईओ हेलेन के घर पहुंचे, तो पहले से तैयार एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.झारखंड में एसीबी अच्छा काम कर रही है. अबतक कई ऐसे मामले सामने आये हैं जिनमें कई बड़े अधिकारियों को भी एसीबी ने अपनी गिरफ्त में लिया है.
13 सितंबर को एसीबी के डीआइजी निरंजन प्रसाद, एसपी मनोज कुमार सिंह एवं असीम विक्रांत मिंज ने एक प्रेस कांफ्रेस कर कहा था कि अबतक हमने 100 केस दर्ज कर 110 सरकारी अफसरों व कर्मियों को जेल भेजा है और यह राज्य गठन के बाद सर्वोच्च रिकार्ड है. एसीबी के अफसरों ने तब कहा था कि अगर हमारे विभाग के अफसर एवं कर्मचारी भी रिश्वत लेंगे तो उन्हें नहीं बख्शा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें