पाकुड़िया : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सोमवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी दिलीप कुमार झा, विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, डीडीसी अजित शंकर, डीआरडीए निर्देशक सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया. डीसी श्री झा ने कहा कि बिचौलिया एवं गरीब के अनाज को खाने वाले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
BREAKING NEWS
पाकुड़िया : 64 को नया घर, लाभुकों में हर्ष
पाकुड़िया : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सोमवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी दिलीप कुमार झा, विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, डीडीसी अजित शंकर, डीआरडीए निर्देशक सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया. डीसी श्री झा ने कहा कि बिचौलिया एवं गरीब के […]
सरकारी संपत्ति का सदुपयोग करें : विधायक प्रो मरांडी ने कहा सरकारी सम्पत्ति का हमेशा सदुपयोग करें और दुरुपयोग से बचें. उन्होंने कहा कि आवास योजना में सरकारी सहयोग में अपना अंश व श्रमदान कर एक अच्छा भवन का निर्माण किया जो सराहनीय है. प्रखंड में कुल 64 प्रधानमंत्री आवास में लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया.
मौके पर बीडीओ रोशन कुमार, थाना प्रभारी एनके सिंह, बीपीओ ट्विंकल चौधरी, जिप सदस्य देवीलाल मुर्मू, प्रमुख सुशीला मरांडी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष हृदयानन्द भगत, मुखिया करुणा हेम्ब्रम सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement