पाकुड़ : शहर के परिसदन भवन में सोमवार को शिव सेना ईकाई की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता शिवसेना के युवा अध्यक्ष रोशन कुमार चौधरी ने की. बैठक में मुख्य रूप से साहिबगंज जिला प्रमुख सह राजमहल लोक सभा प्रभारी मुरलीधर तिवारी मौजूद थे. साहिबगंज जिला प्रमुख सह राजमहल लोक सभा प्रभारी मुरलीधर तिवारी ने कहा कि आगामी 17 नवंबर को हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की पुण्य तिथि को मनाये जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
साथ ही उपरोक्त कार्यक्रम के सफलता को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर शिवसेना के नगर प्रमुख आदित्य मिश्रा, राकेश तिवारी, विद्यार्थी सेना प्रमुख विशाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.