हिरणपुर : दुमका डीआइजी अखिलेश झा ने शनिवार की शाम हिरणपुर पहुंच कर मवेशी व्यवसायी की हत्या व लूटपाट मामले की जानकारी ली. श्री झा घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी लिया. जिसके बाद वे हिरणपुर थाना पहुंचे, जहां एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल से अब तक के हुए पूरे कार्रवाई की जानकारी ली. श्री झा ने मीडिया कर्मियों के पूछे जाने पर कहा कि पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ रही है. उपरोक्त घटना में वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान की जा रही है.
जल्द ही घटना से जुड़े सभी अपराधियों को पकड़ कर पुलिस जेल भेजेगी. साथ ही इस घटना में सजा दिलाने का भी पुलिस काम करेगी. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई में अब तक मिली सफलता की जानकारी सार्वजनिक नहीं करते हुए केवल इतना कहा है कि घटना से जुड़े अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. कई साक्ष्य पुलिस को मिल चुके हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.