अमड़ापाड़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के अमड़ापाड़ा बाजार के टोला निवासी एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने पारिवारिक कलह से तंग आकर सल्फास की गोली खा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार भगवान मुखिया टोला का रहनेवाला 42 वर्षीय राजेश कुमार पारिवारिक कलह से काफी दिन से परेशान था. शुक्रवार की शाम भी किसी विवाद को लेकर विचार होना था. देर शाम राजेश ने घर में रखे सल्फास की तीन गोली खाली और सो गया. किसी काम से राजेश के पिता राम प्रवेश भगत उसके कमरे में गये,
तो देखा कि उसकी हालत बिगड़ी हुई थी. आनन-फानन में परिजन उसे दुमका सदर अस्पताल ले गये. जहां से बेहतर इलाज के लिए सिवड़ी रेफर कर दिया. मसानजोर पार करने के क्रम में राजेश की मौत हो गयी. राजेश की मौत के बाद तीन बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया. उक्त घटना से टोला में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. दु:खद घटना से पूरे गांव के लोग आहत हैं. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है. पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.