फरक्का : मुर्शिदाबाद जिला के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर मोड़ के पास एनएच 34 मार्ग से गुरुवार देर शाम पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान वीरभूम जिले के सादियापुर के रमजान शेख 50 वर्ष व शेखनूर आलम 30 वर्ष के रूप में की गयी है. मामले को लेकर एसपी मुकेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि रमजान व शेखनूर वीरभूम से हथियार ला कर बेचने का फिराक में था.
जिसकी भनक पुलिस को लग गयी थी. इसी को लेकर टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान उमरपुर मोड़ के पास से दोनों को गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी तो दोनों के पास आठ पाइपगन, दो सात एमएम के पिस्टल व 25 जिंदा गोली बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेशी के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. छापेमारी के दौरान एडिशनल एसपी अंकुर साहा पुलिस बल के साथ मौजूद थे.