उधवा : साहिबगंज जिले के उधवा व बरहरवा के विभिन्न इलाकों में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार लोगों के डेंगू की चपेट में आने की घटना सामने आ रही है. बरहरवा के दो मरीज गंभीर बताए जा रहे हैं.जो कोलकाता के अस्पताल में आईसीयू में इलाजरत है. गुरुवार को राधानगर गांव की एक अधेड़ उम्र की महिला भारती घोष (55) कि डेंगू की चपेट में आ जाने से मौत हो गई.
हालांकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा के डॉ खालिक अंसारी ने बताया है कि उक्त महिला की मौत लीवर में इंफेक्शन हो जाने के कारण हुआ है. इसके पूर्व 23 अक्तूबर को मध्य पियारपुर के कालु शेख की मौत हुई थी. इस मामले में डॉ खालिक अंसारी ने मौत का कारण ब्रेन मलेरिया बताया था. मिली जानकारी के अनुसार अबतक उधवा निवासी अंसारुल हक 31 वर्ष, सुरेता बीबी 60 वर्ष, ईश्वर मंडल 29, संजीव मंडल 19, मनोज सरकार, चतुर्भुज राय, फुदकीपुर बंगालीपाड़ा के छोटु दास,
आतापुर पंचायत के पारोमति कुमारी, साहेबनगर गांव के राज मंडल, विक्की प्रमाणिक, माम्पी प्रमाणिक, रायबती देवी, आदर्श प्रमाणिक, मसना गांव के डब्लु शेख में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. सभी का इलाज पश्चिम बंगाल के विभिन्न अस्पतालों में कराया गया. लेकिन डेंगू से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा अबतक कोई खास पहल नहीं की गयी है. प्रभावित इलाकों में दवा वितरण, छिड़काव एवं जागरूकता के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है.