पाकुड़ : शहर के टीनबंगला स्थित पोखर में छठ पूजा को देखते हुए छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष सह कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लाखवानी के देखरेख में साफ-सफाई के कार्य को पूरा किया गया. तालाब के चारों में गंदगी व जंगलों को साफ कराया गया. वही घाट में छठव्रतियों का किसी प्रकार की ओर से परेशानी नहीं हो इसको लेकर भी समिति की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है. समिति के अध्यक्ष उदय लाखवानी ने कहा कि छठ पूजा के मौके पर समिति की ओर से छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा.
कहा : तालाब के गहरे पानी में निशान का चिह्न कर लगाया गया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष श्री लखवानी के समिति के सदस्यों के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्रों में कचड़े को मजदूर के माध्यम से साफ कराया गया. मौके पर समिति के सदस्य बापी वर्मन सहित अन्य समिति के सदस्या मौजूद थे.