19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल-डीजल पर वैट घटे

विरोध. झामुमो ने सिदो-कान्हू पार्क के समीप किया प्रदर्शन, कहा पाकुड़ : झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में पेट्रोल व डीजल में वैट घटाये जाने की मांग को लेकर अनूठा प्रदर्शन किया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने शहर के रवींद्र चौक से ठेला व रिक्शा के साथ सिदो-कान्हू पार्क […]

विरोध. झामुमो ने सिदो-कान्हू पार्क के समीप किया प्रदर्शन, कहा

पाकुड़ : झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में पेट्रोल व डीजल में वैट घटाये जाने की मांग को लेकर अनूठा प्रदर्शन किया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने शहर के रवींद्र चौक से ठेला व रिक्शा के साथ सिदो-कान्हू पार्क पहुंच कर प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि आज देश के बाज़ारों में पेट्रोल 70 से 80 रुपये तथा डीजल 60 से 70 रुपये प्रति लीटर बिक रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट के बावजूद आम जनों को मिलने वाली पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसा भारत सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा तेल पर लगाये जाने वाले करों में लगातार वृद्धि के कारण हो रहा है.
जिससे आम जनता त्रस्त हो रही है. कहा कि राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर लग रहे करों में अविलंब 50 प्रतिशत कमी लाये ताकि राज्य में पेट्रोल-डीजल प्रति लीटर के दामों में कमी आ सके.
श्री यादव ने कहा कि अगर सरकार इस मामले में जल्द कोई कदम नहीं उठाती है तो झामुमो के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जायेगा. वहीं झामुमो जिला सचिव समद अली व जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने संयुक्त रूप से कहा कि लगातार तीन साल की अवधि में लगातार 6 लाख करोड़ की कर छूट देश के उद्योगपतियों एवं व्यापारियों को केंद्र सरकार ने दिये हैं. हर गरीबों व किसानों की बात करने वाले देश के प्रधानमंत्री का असली चेहरा इन आंकड़ों से साफ होती है. झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने के बाद महामहिम राज्यपाल के नाम चार सूत्री मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार देव को सौंपा.
मौके पर जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मंटु भगत, संयुक्त सचिव शाहीन परवेज, कोषाध्यक्ष पप्पू गंगवानी, संगठन सचिव महमूद आलम, जिला युवा सचिव उमर फारूक, महिला जिला अध्यक्ष जोसिफेना हेम्ब्रम, नगर सांसद प्रतिनिधि ए गांगुली, प्रखंड अध्यक्ष मैनुल हक, इशहाक अंसारी,
मोतीलाल हांसदा, युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष महाफिजुर रहमान, अब्दुल उदूद, मुस्लेउद्दीन शेख, कौसर आलम, रेहान फारूकी, बबलू शेख, फुरकान आलम, राजू हुसैन, मुस्लेउद्दीन अंसारी, तालीम अंसारी, विकास रविदास, ज़ाकिर हुसैन, अकबर अंसारी, राफिक अहमद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें