पाकुड़ : एक सप्ताह के अंदर झारखंड में दो लोगों की भूख से मौत होना काफी शर्मनाक है. इससे साबित होता है कि वर्तमान भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है. यह बातें ऑल इंडिया कांग्रेस के सचिव मोइनुल हक ने रविवार की शाम पाकुड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. […]
पाकुड़ : एक सप्ताह के अंदर झारखंड में दो लोगों की भूख से मौत होना काफी शर्मनाक है. इससे साबित होता है कि वर्तमान भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है. यह बातें ऑल इंडिया कांग्रेस के सचिव मोइनुल हक ने रविवार की शाम पाकुड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अपने किसी मुद्दे पर भी खरा नहीं उतर पा रही है. एक ओर जनता भूख से मर रही है,
दूसरी ओर सरकार मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे योजनाएं चला रही है. कहा कि भाजपा सरकार केवल जनता को छल रही है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में न तो लोगों को रोजगार मिल रहा है, न ही गरीबी मिट रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भूख से बच्ची की मौत मामले में सरकार लीपापोती का काम कर रही है. कांग्रेस मले में आवाज बुलंद करेगी.
वहीं विधायक आलमगीर आलम ने कहा कि वर्तमान रघुवर सरकार में मंत्री व अफसरों में तालमेल का अभाव है. सरकार के मंत्री कहते हैं कि आधार लिंक नहीं रहने पर भी अनाज मिलेगा, मुख्य सचिव कहती हैं कि बिना आधार लिंक के अनाज नहीं मिलेगा. जब सरकार में आपसी तालमेल ही नहीं है, तो जनता का विकास सरकार कैसे करेगी.
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस के सचिव मोइनुल हक व विधायक आलमगीर आलम ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखमानी, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन आदि मौजूद थे.