महेशपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख धनेश्वर हेंब्रम के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर के समक्ष धरना दिया. सदस्यों ने जिला प्रशासन व सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. धरना कार्यक्रम के बाद राज्यपाल के नाम सात सूत्री मांग-पत्र बीडीओ उमेश मंडल को सौंपा. इसमें पंचायत समितियों का गठन करने, अधूरी योजनाओं का चयन व क्रियान्वयन करने, पंचायत समिति की नियमित बैठक कराने, जनहित के कार्यों को पूरा करने के लिए पंचायत समिति के लिए अलग कोष की व्यवस्था करने आदि शामिल है.
धरना में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, प्रमुख धनेश्वर हेंब्रम, उप प्रमुख रामचंद्र साह, पंचायत समिति सदस्य अनारुद्दीन मियां, अमृता ठाकुर, मिकाती टुड्डू, मोनिका मरांडी, सिसीलिया हांसदा, फारुक शेख, सुखेन घोष, बॉबी दत्ता, आनंद कुनाई, लुबीन मुर्मू, मेलो टुड्डू, मोहिबुल्ला बिहारी, सालेहा खातुन, किरण देवी आदि माैजूद थे.