पाकुड़: उपायुक्त दिलीप कुमार झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें विभाग से संबंधित कार्यों की उन्होंने बारी-बारी से समीक्षा की. उपायुक्त श्री झा ने जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को एक माह में 35 जन वितरण प्रणाली (जविप्र) दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
वहीं उठाव प्रभारियों के बचे 22 हजार क्विंटल अनाज का उठाव 24 नवंबर तक करने सहित सहायक गोदाम प्रबंधकों को सभी जविप्र दुकानों में 23 अक्तूबर तक अनाज डिलिवरी करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी जविप्र दुकानदारों को कम अनाज दिये जाने की शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दोषी पाये जानेवाले पदाधिकारियों को दंडित किया जायेगा. उन्होंने जिले के लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया व महेशपुर में उज्ज्वला योजना की स्थिति अच्छी नहीं रहने पर नाराजगी जतायी.
संबंधित गैस एजेंसी के संचालकों को उन्होंने एक से 15 नंबवर तक चलाने वाले स्थापना दिवस पखवाड़ा में शिविर लगाकर लाभुकों के बीच गैस वितरण करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी, सीओ सह एमओ प्रशांत लायक, सीओ सह एमओ अभय कुमार, एजीएमओ नीरज कुमार के अलावा सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, परिवहन अभिकर्ता, पुष्प दंत गैस एजेंसी पाकुड़ के मोहित कुमार जैन आदि उपस्थित थे.