हिरणपुर : थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी हकीमुद्दीन अंसारी ने गांव के ही लाल मोहम्मद मियां, नौशाद अंसारी व मुस्तफा अंसारी पर खेत में काम करने के दौरान हरवे हथियार से मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीसीआर के तहत थाना कांड संख्या 82/17 में मामला दर्ज करवाया है.
इधर, दराजमाठ निवासी नसीर अंसारी ने भी अपने गांव के ही सागीर अंसारी, करकू अंसारी व हुसैन अंसारी पर बीते 25 अगस्त को गाली गलौज के साथ मारपीट करने तथा हिरणपुर बीडीओ से आरटीआइ के तहत इंदिरा आवास कॉलोनी को लेकर आवेदन मांगने का आरोप लगाते हुए पीसीआर के तहत थाना कांड संख्या 83/17 में मामला दर्ज करवाया है. इस बाबत थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.