14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

पाकुड़. डीसी-एसपी ने की खदानों में कार्रवाई पाकुड़ : मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सुंदरापहाड़ी मौजा स्थित अली अकबर के खदान में डीसी दिलीप कुमार झा व एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार की देर शाम छापेमारी की गयी. इस क्रम में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक […]

पाकुड़. डीसी-एसपी ने की खदानों में कार्रवाई
पाकुड़ : मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सुंदरापहाड़ी मौजा स्थित अली अकबर के खदान में डीसी दिलीप कुमार झा व एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार की देर शाम छापेमारी की गयी. इस क्रम में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक नियमों को ताक पर रख कर खदान मालिक द्वारा प्रतिदिन अवैध तरीके से खदान व क्रशर का संचालन करने की सूचना प्रशासन को मिली थी. इसी सूचना पर उपायुक्त श्री झा के नेतृत्व में औचक छापेमारी को लेकर एक टीम गठित की गयी थी.
टीम में उपायुक्त श्री झा, एसपी श्री वर्णवाल के अलावे खनन विभाग के सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा, पाकुड़ प्रभाग के पुलिस निरीक्षक इंदु शेखर झा, मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी सद्धिनाथ दुबे, यातायात प्रभारी अनंत कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल हैं.
सुंदरापहाड़ी स्थित अली अकबर के खदान से सटे क्षेत्र में विस्फोट करने के साक्ष्य भी छापेमारी के दौरान पायी गयी है. छापेमारी के क्रम में भारी मात्रा में डेटोनेटर, केला सहित विस्फोटक बरामद हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी.
क्या कहते हैं खनन विभाग के पदाधिकारी…………
उपायुक्त के निर्देश पर उपरोक्त कार्रवाई की गयी है. छापेमारी के क्रम में अवैध रूप से विस्फोट कराये जाने के साक्ष्य भी पाये गये हैं. मामले की जांच की जा रही है. छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सुरेश शर्मा, सहायक खनन पदाधिकारी
उपायुक्त के निर्देश पर छापेमारी की गयी है. छापेमारी के क्रम में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं. मामले की जानकारी ली जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें