Advertisement
विधायक ने चिकित्सक पर लगाया मनमानी करने का आरोप
पाकुड़ : स्थानीय विधायक आलमगीर आलम ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित चिकित्सक डॉ ललित कुमार भगत पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. विधायक श्री आलम ने प्रभात खबर को फोन कर बताया कि क्षेत्र से इलाज के लिए पहुंचे मरीजों के साथ उपरोक्त चिकित्सक श्री भगत गलत व्यवहार करते हैं. साथ ही मरीजों को […]
पाकुड़ : स्थानीय विधायक आलमगीर आलम ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित चिकित्सक डॉ ललित कुमार भगत पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. विधायक श्री आलम ने प्रभात खबर को फोन कर बताया कि क्षेत्र से इलाज के लिए पहुंचे मरीजों के साथ उपरोक्त चिकित्सक श्री भगत गलत व्यवहार करते हैं.
साथ ही मरीजों को दवा भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है. मरीजों को अस्पताल में ठीक से इलाज मिले, इसकी जिम्मेवारी भी चिकित्सकों पर सौंपी जाती है. ढंग परंतु पाकुड़ सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ भगत अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे चिकित्सकों को जिले में रहने का अधिकार नहीं है और इसके विरूद्ध वे संबंधित स्थानों पर आवाज बुलंद करेंगे.
चिकित्सक ने कहा
मुझ पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. जो दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है, मरीजों को नहीं दी जा रही है. दवा के लिए सीएस को पत्राचार किया गया है.
-डॉ एके भगत
अस्पताल उपाधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement