25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में 17 वर्षीय युवक की मौत

महेशपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटचोरा गांव के समीप गुमामोड़-महेशपुर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक 17 वर्षीय युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना सोमवार की रात की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान घाटचोरा गांव निवासी बेनाजर हांसदा के चौथे पुत्र पुरखे हांसदा (17) के रूप […]

महेशपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटचोरा गांव के समीप गुमामोड़-महेशपुर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक 17 वर्षीय युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना सोमवार की रात की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान घाटचोरा गांव निवासी बेनाजर हांसदा के चौथे पुत्र पुरखे हांसदा (17) के रूप में की गयी है. मृतक का सिर बुरी तरह से कुचल गया है. आशंका जतायी जा रही है कि किसी बड़े वाहन के चक्के से कुचल कर पुरखे हांसदा की मौत हो गयी है.

घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाने ले आये. घटना के बाबत मृतक के पिता सह वादी बेनाजर हांसदा ने थाने में दिये फर्द बयान में उल्लेख किया है कि सोमवार की रात करीब नौ बजे घर से खाना खाने के बाद वह घुमने के लिए घर से निकला था. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे लोगों के द्वारा मुख्य सड़क पर किसी के शव पड़े होने की चर्चा किये जाने को सुनकर बेनाजर हांसदा जब घटना स्थल पर पहुंचे,

तो देखा कि उसके बेटे पुरखे हांसदा का ही शव है. मृतक के पिता ने फर्द बयान में बताया है कि शव के सिर के बुरी तरह कुचल जाने को देख कर ऐसा लगता है कि किसी अज्ञात बड़े वाहन के धक्के से कुचल कर उसके बेटे की मौत हुई है. वादी बेनाजर हांसदा के फर्द बयान के आधार पर महेशपुर थाने में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279,304 (ए) के तहत थाना कांड संख्या 128/17 दर्ज कर शव को अंत्यपरीक्षण हेतु पाकुड़ भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें