पाकुड़ : सदर प्रखंड के नौरोत्तमपुर के ग्रामीणों ने उपायुक्त को पत्र लिख कर मदरसा सेराजूल उलूम नौरोत्तमपुर द्वारा अवैध रूप से शिक्षक पात्रता परीक्षा बगैर आम सभा के ही आयोजित कर लिये जाने की शिकायत की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ के गोपनीय पत्र पत्रांक 513 दिनांक 07.09.2017 के तहत पूर्व से 14 सितंबर को आयोजित उपरोक्त परीक्षा को स्थगित कर दी गयी थी.
बावजूद मदरसा के समिति की ओर से बिना ग्राम सभा कराये ही निजी स्वार्थ के लिए कागजी खानापूर्ति करते हुए बहाली की प्रक्रिया को लेकर परीक्षा आयोजित कर दी गयी है. आवेदन में यह भी कहा गया है कि मदरसा की समिति की अवधि 20 सितंबर को समाप्त होने वाली है.