श्रम नियोजन की ओर से रोजगार मेला का आयोजन
Advertisement
रोजगार के लिए पड़े सैकड़ों आवेदन
श्रम नियोजन की ओर से रोजगार मेला का आयोजन पाकुड़ : शहर के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सौजन्य से शनिवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उपायुक्त दिलीप कुमार झा, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला उर्फ पिंकु […]
पाकुड़ : शहर के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सौजन्य से शनिवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उपायुक्त दिलीप कुमार झा, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला उर्फ पिंकु शुक्ला
, जिला नियोजन पदाधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने रोजगार मेला में उपस्थित युवाओं से कहा कि सरकार की ओर से लगाये गये रोजगार मेला में युवक-युवतियों का रोजगार पाने का अच्छा मौका है. रोजगार मेला में पाकुड़, दुमका,
रांची सहित अन्य जिले से कंपनियों की ओर से स्टॉल गया गया था. स्टॉल में सहिबगंज, पाकुड़, दुमका, गोड्डा जिला से आये सैड़कों युवक-युवतियों की भीड़ काफी भीड़ देखी गयी. मौके पर ललित कुमार, नियोजन कार्यालय के प्रधान लिपिक रुद्रनारायण सिंह, जयप्रकाश सिन्हा, अमीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement