पाकुड़ : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल सात खनन पट्टाधारियों के बीच पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र का वितरण किया. उपायुक्त श्री झा ने कहा कि खदान संचालक नियमों को उल्लंघन नहीं करें. अगर किसी भी खदान संचालक की ओर से नियमों को उल्लंघन किये जाने पर संबंधित खदान पट्टाधारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी. उक्त पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए खदानों व क्रशर के चारों ओर अधिक से अधिक पौधरोपण करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने लोकनाथ भगत, विकास चंद्रा, सकल मुर्मू, रविशंकर कुमार, सोमराज भगत, विभाष मिश्रा, एलारियस किस्कू को पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण दिया. मौके पर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास, जयप्रकाश आजाद सहित अन्य मौजूद थे.