Advertisement
जिले के गांवों को बनायें स्मार्ट
पाकुड़ : स्थानीय रवींद्र भवन में जिला प्रशासन व जेएसएलपीएस पाकुड़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के दौरान कुल 6050 सखी मंडल के दीदियों व स्वयं सहायता समूह के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबे की कल्याण मंत्री डॉ लाेइस मरांडी ने कार्यक्रम स्थल पर नारी शक्ति […]
पाकुड़ : स्थानीय रवींद्र भवन में जिला प्रशासन व जेएसएलपीएस पाकुड़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के दौरान कुल 6050 सखी मंडल के दीदियों व स्वयं सहायता समूह के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबे की कल्याण मंत्री डॉ लाेइस मरांडी ने कार्यक्रम स्थल पर नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह पाकुड़, लीली स्वयं सहायता समूह लिट्टीपाड़ा, शांति स्वयं सहायता समूह अमड़ापाड़ा सहित कुल छह स्वयं सहायता समूह के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया.
कार्यक्रम के माध्यम से उपरोक्त सखी मंडल व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को स्मार्टफोन बांटे गये. साथ ही सरकार की ओर से बनाये गये भीम एप्प की भी जानकारी दी गयी. इसके अलावे 802 स्वयं सहायता समूह के बीच कुल आठ करोड़ दो लाख का ऋण वितरण किया गया. जबकि 90 महिला किसान सखी के बीच पिक्को प्रोजेक्टर, पशु सखी के बीच पशु कीट, इसके अलावे अनुभवी सखी मंडल के दीदी, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्राम संगठनों को भी सम्मानित किया गया.
सखी मंडल की 3000 दीदी कर रहीं कर का भुगतान: कार्यक्रम के माध्यम से यह जानकारी कार्यक्रम स्थल से ही दी गयी कि पाकुड़ जिला एक ऐसा जिला है, जहां सखी मंडल के कुल 3000 दीदियां आयकर विभाग को कर भुगतान कर रही है. कार्यक्रम के माध्यम से सखी मंडल सरीना बीबी ने बताया कि जब वे किसी समूह से नहीं जुड़ीं थी तो उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी. घर चलाना भी उनके लिए काफी कठिन हो रहा था. आज स्वयं सहायता से जुड़ कर वे काफी आगे बढ़ चुकी हैं. सरकार व संस्था की ओर से समय-समय पर दिया गया प्रशिक्षण से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और आज वे अच्छी तरह से अपने पैरों पर खड़ीं हैं.
ये थे मौजूद: कार्यक्रम से दूर दिखे सांसद व विधायक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री डॉ लोइस मरांडी के अलावे राजमहल सांसद विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक साइमन मरांडी, महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी व पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम के अलावे अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन कार्यक्रम स्थल पर उपरोक्त एक भी जनप्रतिनिधि नजर नहीं आये.
लघु फिल्म दिखा कर योजना की दी जानकारी
कार्यक्रम में सखी मंडल की सदसयों को एनजीओ के प्रतिनिधियों को लघु फिल्म के माध्यम से स्मार्ट योजना की जानकारी दी गयी. अवसर पर उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने स्वागत भाषण रखते हुए पाकुड़ जिला को देश के मानचित्र पर सबसे अच्छा जिला बनाने को लेकर सखी मंडल के दीदियों से ग्रामीण स्तर पर भष्टाचार मुक्त करने को लेकर पहल करने की बात कही. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपविकास आयुक्त अजीत शंकर ने किया.
जबकि मौके पर एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, डीएसपी मुख्यालय नवनीत ए हेंब्रम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद झा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा, जिला प्रबंधक कृष्ण कांत सिंह, परिमल सरकार, एके दास के अलावे जेएसएलपीएस परिवार के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement