बस को जब्त करने व पदाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे ग्रामीण
Advertisement
अपने दो पोते का फोटो खिंचवाने के लिए अमड़ापाड़ा लेकर जा रही थी महिला
बस को जब्त करने व पदाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे ग्रामीण एक घंटे तक जाम रही सड़क, आवागमन अवरुद्ध मुआवजे के आश्वासन के बाद हटाया जाम नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण अमड़ापाड़ा : बिजली सुविधा से वंचित पचइबेड़ा ग्रामवासियों ने पैनम लिंक रोड को […]
एक घंटे तक जाम रही सड़क, आवागमन अवरुद्ध
मुआवजे के आश्वासन के बाद हटाया जाम
नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
अमड़ापाड़ा : बिजली सुविधा से वंचित पचइबेड़ा ग्रामवासियों ने पैनम लिंक रोड को पचइबेड़ा तीन मुहाने मोड़ पर जाम कर दिया. सड़क जाम होने से मोहनपुर, हिरणपुर, पाकुड़, अमड़ापाड़ा की आवाजाही घंटों बाधित हो गयी. शुक्रवार तड़के सुबह 6.20 बजे ग्रामीण इकठ्ठा हुए और अपनी मांगों के समर्थन में सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम में शामिल पंकज दास, अमीन किस्कू, मनोज साह, सहदेव दस, रमेश हेंब्रम, सुधीर दास, तारेश दास, संदीप सोरेन, महेश्वर किस्कु, सोन किस्कू, जोसेफ अंसारी ने बताया कि बीते तीन माह से गांव में बिजली सुविधा नदारद हैं. लोग ढिबरी युग में रहने को विवश हो चुका हैं. कनीय अभियंता ने कहा था
कि ट्रासंफॉर्मर सात दिनों के अंदर बदल दिया जायेगा, लेकिन तीन महीना बीत जाने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा. सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता से लेकर 181 में भी उक्त समस्या के निदान के बाबत शिकायत की गयी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों काे ऊमस भरी गरमी में बुरा हाल हो चुका है. अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है. इधर सड़क जाम की सूचना पर 7.30 बजे लगभग जाम स्थल पर सीओ सफि आलम पहुंचे. मामले के बाबत सहायक अभियंता से बातचीत किया. सहायक अभियंता द्वारा सप्ताह के भीतर ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कर बिजली व्यवस्था बहाल करने के आश्वासन के बाद जाम स्थल से जाम हटा. इसके बाद करीबन तीन घंटे के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement