पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के खक्सा मौजा अंतर्गत औद्योगिक इलाके के वर्षों से बंद पड़े एक क्रशर परिसर के पास पड़े मिले एक डेटोनेटर के विस्फोट से एक 55 वर्षीय चरवाहा दुर्गा हेम्ब्रम आंशिक रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पाकुड़िया थाना प्रभारी एनके सिंह घटनास्थल जाकर जांच की तथा घायल को इलाज हेतु पाकुड़िया अस्पताल पहुंचाया.
जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया. घटना के बाबत थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि चरवाहा दुर्गा हेम्ब्रम को डेटोनेटर पड़ा मिला जिस पर चोट करने से विस्फोट हुआ और वह घायल हो गया. इस बाबत पाकुड़िया पुलिस ने घायल व्यक्ति की पत्नी जलेसुरी मुर्मू कर बयान पर क्रशर मालिक विजय कुमार के विरुद्ध थाना कांड संख्या 50/17 के तहत विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.