पाकुड़ : शहर के वीर कुंवर सिंह भवन परिसर में वन विभाग पाकुड़ के सौजन्य से सोमवार को वनरक्षियों को नियुक्त पत्र वितरण किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, उपायुक्त दिलीप कुमार झा, उपविकास आयुक्त अजीत शंकर, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
सर्वप्रथम कार्यक्रम में मौजूद वन विभाग के पदाधिकारियों ने उपस्थित अतिथियों को पौधे देकर सम्मानित किया गया. सामरोह में उपस्थित मंत्री श्री चौधरी ने उपस्थित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की पहचान जल, जंगल व जमीन है. इसे बचाये रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि जंगलों के कटाव को रोकने के लिए हम सभी को आगे आना होगा. तभी प्राकृतिक संसाधन वन क्षेत्र को हमलोग बचा सकेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खाली पड़े जगहों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए. जिससे पर्यावरण स्वच्छ व सुंदर रहेगा. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों से पेड़ के संरक्षण को लेकर संकल्प देने की बात कही गयी. उन्होंने नवनियुक्त वनरक्षियों को पेड़- पौधों के बचाव को लेकर ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिये.
उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने कहा कि 37 वर्ष बाद वनरक्षी की नियुक्ति सरकार की ओर से की गयी है. जो सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि जीवन में हवा व पानी बहुत जरूरी है. कहा कि वन सुरक्षित रहेंगे तभी मानव का जीवन सुरक्षित है. इसके लिए हम लोगों को पेड़ व पौधों का संरक्षण करना काफी आवश्यक है. उन्होंने नवनियुक्त वनरक्षियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक कार्य कर पेड़-पौधों को बचाने का निर्देश दिये. डीएफओ रजनीश कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर अपने विचार रखे. कार्यक्रम में मंच संचालन सेवानिवृत शिक्षक सुमन कुमार ने किया. कार्यक्रम का समापन रेंजर संजीव कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया. मौके पर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, डीआरडीए निदेशक सुनील सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, समाजसेवी पिंटू सिंह, इंद्रदेव राय, ओमकारनाथ सिंह, मोहन बेठा, अनुज कुमार चतुर्वेदी, नंदकिशोर दास सहित अन्य मौजूद थे.