पाकुड़ : नक्सल प्रभावित अमड़ापाड़ा-पैनम पथ पर गुरुवार की शाम पुलिस व अपराधियाें की बीच हुए मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार के साथ दो अपराधियाें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पैनम रोड स्थित एक होटल में अपराधी बैठे हुए हैं.
इसी सूचना पर एसपी श्री वर्णवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम उपरोक्त होटल में पहुंच कर अपराधियों को घेर लिया. अपने आप को घिरता देख अपराधियों ने फायरिंग करते हुए भागना शुरू किया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से भी ताबड़-तोड़ फायरिंग की गयी. अपराधी की ओर से 2 राउंड फायरिंग की गयी जबकि पुलिस की ओर से 5 राउंड फायरिंग किया गया. पुलिस ने मौके से दो अपराधियों को धर दबोचने में सफल रहे. जबकि दो अपराधी पहाड़ी की ओर भागने में सफल रहे हैं.
हथियार सप्लाय करने आये थे अपराधी : सूत्रों की माने तो सादे रंग के बोलेरो में अपराधी इस क्षेत्र में हथियार सप्लाय करने आये थे. अमड़ापाड़ा पैनम रोड स्थित एक होटल में पहुंच कर चाय व सिगरेट अपराधी पी रहे थे. अपराधियों को होटल मालिक बाहर में बैठने के लिए कुरसी भी दिया था. पर बाहर में नहीं बैठते हुए अपराधी अंदर छुप कर बैठे थे.
पुलिस को लगी भनक : आपस में कुछ देर बातचीत के बाद एक अपराधी बोलेरो से वापस चले गये जबकि चार अपराधी उसी होटल में ठहरे हुए थे. पुलिस को इसकी भनक लगते ही चारों ओर से घेर लिया और दोनों ओर से फायरिंग भी हुई. जिसमें मौके से दो अपराधी धर दबोचे गये हैं.
पाकुड़ में पुलिस व अपराधियों के बीच…
भागे अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस : एसपी के निर्देश पर मौके से दो फरार अपराधियों की खोज को लेकर सघन सर्च अभियान अमड़ापाड़ा के पहाड़ी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है. पुलिस अपराधियों की खोज को लेकर लगातार घटना स्थल से फरार होने वाले रास्ते व आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान शुरू किया है.
धराये अपराधी शौकत पहले भी जा चुका है जेल
एसपी श्री वर्णवाल ने बताया कि धराये अपराधी शौकत के विरूद्ध पहले भी हत्या, लूट व अन्य कई घटना से संबंधित मामला दर्ज है. हाल ही में वह जेल से छूट कर आया था. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ श्रवण कुमार भी मौजूद थे. वहीं छापेमारी के दौरान एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के साथ पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पांडे, एसआइ बाबूवंशी साव के अलावा अन्य पुलिस जवान मौजूद थे.
कहीं बड़ी घटना को अंजाम देने में तो नहीं थे अपराधी
अमड़ापाड़ा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. ऐसे में भारी मात्रा में हथियार के साथ अपराधी का दबोचा जाना कई सवालों को खड़ा करता है. कहीं अपराधी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में तो नहीं थे. हालांकि पुलिस इन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा.
आर्म्स सप्लाय करने आये थे अपराधी, गुप्त सूचना पर एसपी ने की छापेमारी
अमड़ापाड़ा-पैनम पथ पर एक होटल पर छिपे थे चार अपराधी
एक कार्बाइन, एक देसी 9 एमएम का पिस्तौल, तीन देसी 3.5 एमएम का पिस्तौल बरामद
अपने को घिरता देख अपराधियों ने पहले चलायी थी गोली
पुलिस की ओर से 5 राउंड व अपराधी की ओर से 2 राउंड चली गोली
गिरफ्तार दोनों अपराधी गिरिडीह के
उपरोक्त घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है. एसपी श्री वर्णवाल ने पत्रकारों को बताया कि पकड़ाये दो अपराधियों की पहचान मो शौकत व मो रूस्तम के रूप में की गयी है. दोनों गिरिडीह के बताये जा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.