मालदा के देवीपुर में बनता था मौत का सामान
Advertisement
मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, सात गिरफ्तार
मालदा के देवीपुर में बनता था मौत का सामान भारी मात्रा में हथियार व हथियार बनाने के सामान जब्त फरक्का : मालदा एसपी अर्नब घोष के निर्देश पर 15 अगस्त की शाम कलियाचक पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवीपुर में छापेमारी कर लंबे समय से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने […]
भारी मात्रा में हथियार व हथियार बनाने के सामान जब्त
फरक्का : मालदा एसपी अर्नब घोष के निर्देश पर 15 अगस्त की शाम कलियाचक पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवीपुर में छापेमारी कर लंबे समय से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने छापेमारी के क्रम में मकान मालिक सहित कुल सात लोगों को मौके से ही गिरफ्तार किया है. जबकि भारी संख्या में तैयार किये गये हथियार व हथियार बनाने वाले उपकरण को भी जब्त किया है. एसपी अर्नब घोष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कलियाचक के देवीपुर स्थित लुतफल हक के मकान पर गन बनाने का काम बड़े पैमाने पर किया जाता है.
इसी सूचना के आधार पर 15 अगस्त की शाम को पूरी तैयारी के साथ जब उसके घर पर छापेमारी की गयी तो वहां से 7 एमएम का 48 पीस पिस्तौल व 216 पीस मैग्जीन के अलावे 3 पीस ड्रील मशीन, 15 पीस ड्रील बीट, 9 पीस ब्लेड लगा हेक्सॉ फ्रेम, 70 पीस हेक्सॉ ब्लेड, 6 पीस हथौड़ा, 9 पीस फाईबर बोर्ड, 50 पीस बैरल सहित अन्य हथियार बनाने वाले उपकरण को भारी मात्रा में जब्त किया है. मौके से गिरफ्तार किये गये लोगों में मालदा जिला के कलियाचक थाना के देवीपुर निवासी लुतफुल हक (48 वर्ष) व शमीम (19 वर्ष) के अलावे बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत मिर्जापुर निवासी मो शाहिद (22 वर्ष), मो मुर्तजा (29 वर्ष), मो अकबर (25 वर्ष), मो कमरूद्दीन (33 वर्ष) व मो महबूब (33 वर्ष) शामिल हैं. इधर पुलिस गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement