25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कोयला लदा दो बाइक सहित चार बालू लदे ट्रैक्टर जब्त

दोनों मोटरसाइकिल व चारों ट्रैक्टर चालकों को पुलिस ने भेजा जेल हिरणपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवपुर से अवैध कोयला लदे दो मोटरसाइकिल को जब्त किया विशनपुर गांव के निकट पक्की सड़क पर बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त हिरणपुर : पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर हिरणपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के […]

दोनों मोटरसाइकिल व चारों ट्रैक्टर चालकों को पुलिस ने भेजा जेल
हिरणपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवपुर से अवैध कोयला लदे दो मोटरसाइकिल को जब्त किया
विशनपुर गांव के निकट पक्की सड़क पर बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त
हिरणपुर : पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर हिरणपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवपुर से अवैध कोयला लदे दो मोटरसाइकिल को जब्त किया है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवपुर की ओर से मोटरसाइकिल पर अवैध कोयले की ढुलाई की जाती है. इसी सूचना पर रविवार की सुबह छापेमारी करते हुए देवपुर के निकट दो मोटरसाइकिल में लदे अवैध कोयला के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर थाना कांड संख्या 69/17 पर भादवि की धारा 414, 34 के तहत मामला दर्ज की गयी है. वहीं पुलिस ने लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के पातरापाड़ा निवासी जगेश्वर साहा व राजेश कुमार साहा को गिरफ्तार किया है. वहीं बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल संख्या जेएच16ए/7241 एवं हीरो स्पलेंडर प्रो संख्या जेएच18डी/6564 को जब्त किया गया है. वहीं पुलिस ने विशनपुर गांव के निकट पक्की सड़क पर बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त कर चालकों को गिरफ्तार किया गया है.
थाना कांड संख्या 70/17 पर मामला दर्ज की गयी है. इसमें ट्रैक्टर संख्या जेएच16ए/5325 सहित बिना नंबर के अन्य तीन ट्रैक्टरों को जब्त की गयी है. पुलिस ने चालक महेशपुर थाना के पाथरचाली निवासी राजू राय, महेश राय व लिट्टीपाड़ा थाना के कारियोडीह निवासी मुकेश साहा सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है. उक्त दोनों मामले के नामजद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. इस छापेमारी में थाना के एएसआइ शिवाजी सरदार, विपिन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें