पाकुड़ : शहर के राज्य प्लट टू उच्च परिसर स्थित सभागार में शनिवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं स्वच्छ भारत मिशन पर प्रदर्शनी सह सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के केकेडीएम झिकरहट्टी, प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया, रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय, जिदातो बालिका उच्च विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों के कुल 26 छात्रों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने स्वच्छ भारत मिशन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय में बेहतर कला का प्रदर्शन किया.
प्रो. डॉ प्रसन्नजीत मुखर्जी ने बताया कि सेमिनार में 26 छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया गया. राज्य स्तर पर होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए दो छात्रों का चयन किया गया. इसमें जिदातो बालिका उच्च विद्यालय से सृष्टि गागाड़िया व केकेडीएम विद्यालय से हसनत अली शामिल हैं. सेमिनार के निर्णायक मंडली में प्रो. अशोक यादव, प्रो. डॉ प्रसन्नजीत मुखर्जी, रवींद्र नाथ घोष थे. मौके पर जिला समन्वयक सुभाष चंद्र, दीपा पंडित, नमिता त्रिवेदी, तुलसी आदि मौजूद थे.