3,39,511 लोगों को खिलायी जायेगी दवा
Advertisement
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 को
3,39,511 लोगों को खिलायी जायेगी दवा कृमि बीमारी से बचाव को लेकर खिलायी जायेगी एलबेंडाजोल एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधा व दो से 19 वर्ष तक के लोगों को एक गोली कृमि संक्रमण बच्चों को दवा खाने के बाद हो सकती है उल्टी, पेट दर्द आदि परेशानी पाकुड़/हिरणुपर : 10 अगस्त […]
कृमि बीमारी से बचाव को लेकर खिलायी जायेगी एलबेंडाजोल
एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधा व दो से 19 वर्ष तक के लोगों को एक गोली
कृमि संक्रमण बच्चों को दवा खाने के बाद हो सकती है उल्टी, पेट दर्द आदि परेशानी
पाकुड़/हिरणुपर : 10 अगस्त को जिले भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में करीब शून्य से 19 वर्ष तक के कुल 3,39,511 लोगों को एलबेंडाजाेल खिलायी जायेगी. यह बातें सीएस डॉ एनके मेहरा ने पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित नेत्र इकाई भवन में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलायी जायेगी. इसको लेकर सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक व आंगनबाड़ी सेविकाओं को एलबेंडाजोल की दवा स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध करा दी गयी है.
कृमि बीमारी से संक्रमण होने पर बच्चों को दवा खिलाने के बाद पेट में दर्द, उल्टी आदि हो सकती है. ऐसा होता है तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे. त्वरित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की आधा व 2 से 19 तक के लोगों को एक गोली चबा कर खाना है. 10 अगस्त को कार्यक्रम का उदघाटन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में उपायुक्त दिलीप कुमार झा करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी प्रखंडों मे टीम गठित की गयी है. छूटे हुए बच्चों को 17 अगस्त को कृमि नाशक दवा खिलायी जायेगी. इस मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ बीके सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ थॉमस मुर्मू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जया रेशमा सहित अन्य मौजूद थे. वहीं हिरणपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ सुनील कुमार सिंह ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कृमि संक्रामण से बचने के लिए कृमि की एलबेंडाजोल दवा खाना जरूरी है. इस मौके पर विनोद कुमार, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, अमित रक्षित, तारणी राय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement