महेशपुर : अवैध बालू की ढुलाई करते पकड़े गये दो ट्रैक्टर के मालिक व चालकों के विरुद्ध महेशपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क पर सोमवार को सिलमपुर गांव के समीप वरीय पदाधिकारी के आदेश पर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह द्वारा जब्त किये गये अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों के मालिक व चालक के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास के लिखित शिकायत पर अवैध रूप से बालू परिवहन करते पकड़े गए दो ट्रैक्टरों के इंजन नंबर 391354/ एएनक्यूआइक्यू 212ए तथा टी 35 एफइ 91364/एसटीएनआइ 6495 ए के मालिक व चालक के खिलाफ झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 54 एवं झारखंड पारागमन परिवहन चालान नियमावली 2005 के नियम (9) के तहत थाना कांड संख्या 87/17 के तहत मामला दर्ज किया गया है.