एसपी ने किया बोरियो थाना का औचक निरीक्षण, कहा
Advertisement
100 नंबर डायल के लिए चलायें जागरुकता अभियान
एसपी ने किया बोरियो थाना का औचक निरीक्षण, कहा बोरियो : पुलिस कप्तान पी मुरूगन ने शनिवार को बोरियो थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई का भी जायजा लिया. थाना परिसर के किचन की जर्जर स्थिति देख थाना प्रभारी सुशील कुमार को 10 दिनों के अंदर किचन कक्ष को दुरुस्त […]
बोरियो : पुलिस कप्तान पी मुरूगन ने शनिवार को बोरियो थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई का भी जायजा लिया. थाना परिसर के किचन की जर्जर स्थिति देख थाना प्रभारी सुशील कुमार को 10 दिनों के अंदर किचन कक्ष को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया. वहीं लंबित कांडों का अवलोकन करते हुये अविलंब निष्पादन व फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया. साथ ही 100 नंबर के प्रति क्षेत्र के लोगों काे जागरूक करने को लेकर विशेष जागरुकता अभियान चलने को लेकर की बात कही ताकि जनता व पुलिस के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो सके और अपराध पर पूर्णत अंकुश लगाया जा सके. एसपी पी मुरूगन ने कहा कि माह में दो दिन एक और 16 तारीख को थाना परिसर में थाना दिवस मनाया जायेगा.
जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, समाज के बुद्धिजीवी गणमान्य लोग, ग्राम प्रधान सहित पुलिस पदाधिकारी शामिल होकर क्षेत्र के समस्याओं के कार्यक्रम में रखेंगे और पुलिस पदाधिकारी निष्पादन को लेकर कार्य करेंगे. पुलिस पदाधिकारी ने एसपी पी मुरूगन से परिसर में पेयजल व्यवस्था की मांग रखी. मौके पर अनि राजेश टुडू, एएसआइ मनोज सिंह, विनय सिंह, महेंद्र चौबे सहित अन्य उपस्थित थे.
थाना परिसर में माह में दो दिन मनेगा थाना दिवस
10 दिन के अंदर कीचन को दुरुस्त करने का दिया निर्देश
थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत
रात्रि गश्ती में तेजी लाने का निर्देश
फरार वारंटियों को गिरफ्तार करें:एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement