हिरणपुर (पाकुड़) : पाकुड़ के पुलिस कप्तान शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के नेतृत्व में हिरणपुर पुलिस ने बीते रात्रि करीब 11 बजे रानीपुर के समीप छापेमारी कर 41 मवेशी सहितचार वाहनों को जब्त किया है. वहीं, पश्चिम बंगाल केतीन मवेशी तस्कर को भी हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार छापेमारी में 19 बैल,आठ भैंस,सात गाय वसात बछड़ा को जब्तकियागया है. थाने में पशु चिकित्सक द्वारा सभी मवेशियों का इलाज किया जा रहा है.
जब्त वाहन
1) JHO4E-5416 (ट्रक)
2) JH16B- 7076 (709 ट्रक)
3) WB65 – 8136 (ट्रक)
4) JH16B- 6883 (407 ट्रक)
गिरफ्तार मवेशी तस्कर
1) जैनुल शेख, चतरा ((थाना- मुरारोई, वीरभूम जिला, पश्चिम बंगाल)
2) समीरुद्दीन शेख, डुरिया (थाना- मुरारोई, वीरभूम जिला, पश्चिम बंगाल)
3) गुलाम मुस्तफा, डुरिया (थाना- मुरारोई, वीरभूम जिला, पश्चिम बंगाल)