मिहिजाम : झारखंड सरकार की बढ़ते कदम नामक पत्रिका का वितरण सोमवार को चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के बीच भारतीय रेडक्रॉस जिला शाखा जामताड़ा के सचिव राजेंद्र शर्मा ने किया. जिसमें झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी. इस मौके पर उन्होंने रेल कर्मचारियों के बीच जागरुकता फैलाते हुए कहा कि झारखंड सरकार की इन योजनाओं से काफी लाभ लिया जा सकता है.
सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस जनहित योजना से जुड़ने का भी आह्वान किया. उन्होंने बताया कि इस पत्रिका में स्मार्ट तकनीक, स्मार्ट पुलिस के अलावे गांवों का विकास सही तरीके से कैसे हो, बेटियो के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली योजनाएं, महिला सशक्तिकरण, जल रुकेगा प्यास बुझेगी, घर-घर रोशनी, शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सामग्री, आध्यात्मिक सेंटर, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जानकारी इस पत्रिका में दिया गया है. सरकार इसके माध्यम से लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया है. इस मौके पर चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन प्रबंधक एके चक्रवर्ती, एसएम वीणा ढेला, स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश पाठक उपस्थित थे.