महेशपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में शनिवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक बीपीओ रिजवान फारूकी की अध्यक्षता में संपन्न हुई . जिसमें पंचायतों में चल रही विभिन्न योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नोडल पदाधिकारी इत्तिका आलम ने बताया कि 4359 लक्ष्य में 4112 लाभुकों का निबंधन किया जा चुका है. जिसमें 3481 लाभुकों की आवास स्वीकृत हुई है. स्वीकृति के विरुद्ध अब तक 3244 लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि दी जा चुकी है.
जबकि 56 लाभुकों को द्वितीय किश्त की राशि दी गयी है. बीपीओ श्री फारूकी ने बैठक में जॉब कार्डधारी मजदूरों का जॉब कार्ड सत्यापन का कार्य प्राथमिकता देते हुए एक सप्ताह के अंदर पुरा करने का निर्देश दिया. मौके पर नीरज कुमार, कार्त्तिक भगत, कनीय अभियंता सुजीत मंडल, रंजीत मंडल, माणिकचंद्र मंडल सहित पंचायत सचिव एंव रोजगार सेवक मौजूद थे.