पाकुड़ : सदर प्रखंड के फरसा पंचायत अंतर्गत शहबाजपुर मौजा में मनरेगा के तहत तालाब खुदाई में बाल मजदूरों से काम लिया जा रहा है. नियम कानूनों की धज्जी उड़ाकर इस योजना में गांव के ही कम उम्र के बच्चों द्वारा काम लिया जा रहा है. बाल मजदूरों द्वारा तालाब खुदाई का कार्य कराये जाने से यह चर्चा जोरों पर है कि आखिर उक्त बाल मजदूरों द्वारा किये गये कार्य के एवज में आखिर उन्हें मजदूरी किस परिस्थिति में दी जायेगी.
उक्त योजना के स्थल पर मनरेगा के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुरूप न तो सूचनापट लगाये गये हैं और न ही मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाएं ही बहाल की गयी है. योजना का सही तरीके से निगरानी एवं अनुश्रवण नहीं किये जाने को लेकर इसके क्रियान्वयन पर भी सवाल उठ रहे है.