पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने हिरणपुर थाना क्षेत्र के सिलकुट्टी स्थित फायरिंग बट का निरीक्षण किया. इस क्रम पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल ने निरीक्षण के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्थल में फायरिंग बट को इस वर्ष हर हाल में विकसित करने की दिशा में पहल की जायेगी.
इसे लेकर एसपी श्री वर्णवाल ने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा : फायरिंग बट का आधुनिकीकरण होने से पुलिस पदाधिकारी व जवानों को भी काफी लाभ मिलेगा. इसको लेकर जमीन चिह्नित कर हस्तानांतरण की प्रक्रिया चल रही है. मौके पर मुख्यालय डीएसपी नवनीत ए हेंब्रम, सार्जेंट अनिल कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.